कहां से आया ZebuVeda Naturals का विचार?
ZebuVeda Naturals प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान, काउपैथी और हर्बो-मिनिरल फॉर्मूलेशन जैसे प्रोडक्ट का मिश्रण है, जिसे आधुनिक वैज्ञानिक मान्यताओं और विधियो द्वारा तैयार किया गया है।
जैसे कि हम बता चुके हैं कि ZebuVeda दो शब्दों से मिलकर बना है जेबु यानी भारतीय मूल की गाय, जो 53 तरह की होती है और देश के अलग-अलग स्थानों पर पाई जाती है।
ये गायें इसलिए खास है, क्योंकि ये विपरीत वातावरण में रहने में सक्षम होती है। समय और बदलते परिवेश के साथ ये गायें विकसित भी हुई हैं। वहीं अगर वेदा शब्द की बात करें तो यह वेद
के आयुर्वेद और चिकित्सा प्रणाली को दर्शाता है। ऐसे में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने की मंशा ये इस ब्रांड को शुरू किया गया है।
Blog
Achieve Sustainable Fat Loss with Natural Remedies from Zebuveda Naturals 🌿
Achieve Sustainable Fat Loss with Natural Remedies from Zebuveda Naturals. 🌿 Losing fat can be a challenging journey, but with…